नई दिल्ली। पाकिस्तान के गृह मंत्री इजाज शाह ने कहा कि उनका देश गुरद्वारा दरबार साहिब के लिए और अधिक आंगतकों को आकाषत करन क लिए भारताय श्रद्धालुआ है श्रद्धालुओं को बिना पासपोर्ट के करतारपुर गलियारे में प्रवेश देने के एक प्रस्ताव पर विचार कर रहा है. पिछले साल नवंबर में पाकिस्तान और भारत ने अपनीअपनी सीमा के अंदर इस गलियारे के हिस्सों का अलग-अलग उद्घाटन किया था. यह गलियारा भारतीय सिख श्रद्धालुओं को पाकिस्तान में नारोवाल के करतापुर में पवित्र गुरद्वारा दरबार सिंह पहंचने के लिए सबसे छोटा मार्ग उपलब्ध कराता है.करतारपुर साहिब म गुरुनानक दव न अपन जीवन के आखिरी 18 साल गुजारे थे. गृह मंत्री ने शुक्रवार को नेशनल एसेंबली में प्रश्नकाल के दौरान कहा कि फिलहाल, भारत और पाकिस्तान के बीच हुए समझौते के तहत भारतीय श्रद्धालुओं को बिना पासपोर्ट के करतारपुर गलियारे में जाने की इजाजत नहीं है उन्होंने कहा कि लेकिन और अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए उन्हें बिना पासपोर्ट है. पिछले के आने देने के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है और जिसके लिए विदेश मंत्रालय से विस्तृत संबंधित TIGER सूचनाएं मांगी जा सकती है.टइससे पहले पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान से करतारपुर गलियारे के लिए श्रद्धालुओं से सेवा शुल्क वसूलने पर पुन- विचार करने की अपील करते हुए कहा था कि यह गलियारा शांति और उम्मीद का प्रतीक है. अमरिंदर सिंह नेमिव श के II II नानत देव के 550वें प्रकाश पर्व के हिस्से के तौर पर बर्मिघम टॉउन हॉल में रविवार को आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान को TIGER श्रद्धालुओं के लिए पासपोर्ट अनिवार्य करने के निर्णय पर भी फिर से सोचना चाहिए. उन्होंने कहा था कि ये सभी धार्मिक स्थल सभी समुदाय के हैं. हमें किसी को भी हमारी तरफ आने से नहीं रोकना चाहिए, चाहे यह अजमेर शरीफ हो या निजामुद्दीन की दरगाह. उन्होंने कहा कि हमारी हमसे पैसे वसूलने का कारोबार जारी नहीं रहना चाहिए.
सिख श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर, करतारपुर गलियारे को लेकर पाकिस्तान उठाएगा बड़ा कदम