चेकिंग के दौरान पलायन कर रहे मजदूरों के लिए मसीहा बना पुलिस प्रशासन


 


तेन्दूखेड़ा। चीन के बुहान से फैल रहे जानलेवा कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को जारी की गई एडवाइजरी के बाद स्वास्थ्य विभाग और पुलिस अलर्ट है , राज्यों की बाडर सहित जिले के बॉर्डर पर चैक पोस्ट बनाकर बाहर से आने वाले यात्रियों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है विदित है कि वर्तमान समय में चीन के बुहान और इटली अमेरिका सहित अन्य देशों में कोरोना वायरस से जहां कई लोगो की मौतें हो चुकी हैं और हजारों की संख्या में लोग इसकी चपेट में आ चके है. वहीं अब कोरोना वायरस दूसरे देशों में भी फैलने लगा है, चीन सहित दूसरे देशों से भारत आ रहे कई लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका व सूचना के बाद से केंद्र सरकार द्वारा सभी राज्यों को कोरोना वायरस से संबंधित एडवाइजरी जारी की गई है, जिसके बाद मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सभी जिलों के जिलाधिकारियों व पुलिस को स्वास्थ विभाग से समन्वय बनाकर दूसरे जिलो से आने वाले लोगों पर नजर रखने व उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तारतम्य में 22 मार्च से निरंतर तेंदूखेड़ा पुलिस ने 27 मील पर चैकिंग पोस्ट बनाकर बाहर से आने जाने वालो पर स्वास्थ परीक्षण सहित सभी गतिविधियों सहित पर पेनी नजर रखी जा रही । कोरोना की महामारी में भी पुलिसकर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ चौक चौराहों पर स्वयं को मुसीबत में डालकर आमजन की सुरक्षा के लिए सीना ताने खड़े हुए हैं वहीं अब पुलिस जरुरतमंदों को भोजन कराने के साथ साथ मास्क भी बांट रही है । साथ ही शहरों से लौट कर आ रहे भूखे प्यासे लोगों को भोजन भी दमोह जिले के तेंदूखेड़ा तारादेही तेजगढ़ सहित सभी पुलिसकर्मियों द्वारा कराया जा रहा है उललेखनीय है कि देशभर कोरोना वायरस के कहर की वजह से लॉकडाउन है ऐसे में प्रतिदिन मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले लोगों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है वाहनों के बंद होने से अन्य राज्यों में रहने वाले मजदर वर्ग के लोग भूखे प्यासे अपने घरों के लिए पैदल ही निकल पड़े हैं हालांकि लोगों के लिए सामाजिक संगठनों ने मदद मुहैया कराना शुरू कर दिया गया इसीके साथ अब पुलिस अपनी ड्यूटी के साथ लोगों को भोजन भी करा रही है और साथ ही राशन पानी भी उपलब्ध करा रही गुरुवार को भी जिले के बार्डर के समीप 27 मील पर एएसआई आर एस रिछारिया ने आरक्षक रीता पांडे लक्ष्मी ठाकुर आरक्षक पवन ठाकुर सहित स्वास्थ विभाग डॉ.इंद्रपाल विश्वकर्मा द्वश्च2 डॉ.कुमारी समा परवाना डॉ.गेंदा देवि अहिरवार एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मिथलेश यादव पूरी टीम ने मुस्तैदी से आने जाने वालो का परीक्षण किया एवं भोजन कराया साथ ही कोरोना वायरस जैसी भयानक बीमारी से राहगीरों को अवगत कराया।