उन्नाव। जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार ने 9वें दिन लॉकडाउन का अनुपालन तथा आपदा राहत हेतु नगर क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र के कम्यूनिटि किचन स्थापना के नम्बर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि इन कम्यूनिटि किचन में मा0 जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रीय गणमान्य लोगों व समाज सेवा के इच्छुक लोगें से सहयोग करने की अपील की है ताकि बाहर से आये व्यक्ति/ जनपद के जरूरतमंदों को खाना/अनाज की जरूरत को पूरा किया जा सके। उन्होंने समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देश दिये कि इस विपदा की घड़ी में कोई भी जरूरतमंद वंचित न रहे। कम्यूनिटि किचन स्थापना के नामित व्यक्तियों के नम्बर ई0ओ0 नगर पालिका उन्नाव मो0नं0 9839071524, 6394217412, श्री अनुपम शुक्ला , नगर पालिका गंगा घाट उन्नाव मो0 नं 8318108919, नगर पालिका परिषद बांगरमऊ श्री चन्द्रप्रकाश मो0 नं0 8795359615, श्री मकसूद नगर पालिका औरास मो0 नं0 7355475002, श्री विनीत बाजपेयी, नगर पंचायत फतेहपुर चैरासी मो0 नं. 6387555237, नगर पंचायत पुरवा श्री सरवेश कुमार मो0नं0 9450327453, नगर पंचायत मौरावां श्री गणेश कुमार मो0नं0 9935956862, नगर पंचायत भगवन्तनगर श्री संजय कुमार मो0नं0 9450053054, श्री सुशील कुमार मो0नं0 9450052330, नगर पंचायत मो0नं0 9450052330, नगर पंचायत न्योतनी श्री कुलदीप सिंह मो0नं0 9235376112, नगर पंचायत रसूलाबाद श्री उमेश चन्द्र श्रीवास्तव मो0नं0 9956240176, नगर पंचायत हैदराबाद श्री आशीष कुमार मो0नं0 9935130431,पर सम्पर्क कर सकते हैं।
नगर पालिका/नगर पंचायत कम्यूनिटि किचन स्थापना के नम्बर